My third eye chakra got activated in 2019 , after activation I have seen life as changed to an external level of peace. Started attracting spiritual stuff and got clarity to award life. Always have gratitude to universe 😊
आप अकेले हो ऐसा क्यों समझ रहे हो ? आपका ईश्र्वर - परम पिता , आपके नाशवंत शरिरमें बसा आपका आत्मा , आपकी इस जन्मकी तिसरी आंख और हम लोग जो आपको दिलसे सुनते है , सारे होते हुए आप अकेले हो ऐसा क्यों कहते हो ? इस विचारको निकाल दो तो अच्छा होगा। आपको सुना और मुझे ६५ सालके यह मानव सफरमें इस तरहके कुछ अनुभव आये है । सदा खुश रहो । सबके कल्याणके बारेमें सोचो। आगे बढो। navalkars' nest 🙏🌟🙏
तीसरे नेत्र के बारे में वर्तमान विश्व के जागरूक युवा खूब-खूब आकर्षित होते दिखाई पड़ रहे हैं मैं भी उन्ही में से एक हूं । आनंद, खुशी, प्रेम, उपहार, प्रशंसा, सफलता इन्ही चीजों के लिए लालायित रहना मन का व्यक्तित्व है । मन भावनाओं का संवाहक, संग्राहक, संप्रेषक, प्रसारक, वितरक, निर्मापक भी है ऐसा ही अनुभव होता है । निर्णायिका वृत्ति मति है और संकल्पिका वृत्ति मन है । मन नियंत्रक नहीं बल्कि ऐसा यंत्र है जो जब चाहे तब किसी भी प्रकार के विचारों को पनपने देने में स्वतंत्र है । मन की शक्ति को तीसरे नेत्र को जगा लेने मे लगाना बहुमूल्य लगता है क्यों कि एक ऐसा नेत्र जिसे श्री कृष्ण अर्जुन को देते हैं जिसे खुद उन्होंने दिव्य दृष्टि कही । पीयूष ग्रंथि कहा हमारे पूर्वीय ऋषियों ने जिसे, आज पिनियल ग्ल्यांड कहा जाता है । सर, आप एक डाक्टर भी हैं और एक वैज्ञानिक भी । सब से अच्छी बात आप की दिव्य नयन खुल गया है जिस से आप वो देख पा रहे हैं जो साधारण अजागृत चेतना नहीं देख पाती । आप हमें इस पीयूष ग्रंथि के सही स्थान, सही आकार, सही व्यक्तित्व आदि बताने की कृपा करें । इस नेत्र के जगाने पर ही सही अर्थ में आत्मज्ञानी हुआ जा सकेगा ऐसा समझता हूं । आज कल के सामाजिक बाजारों में शास्त्र पढ़ लेने से या व्याख्याता बन जाने से या शिक्षक या गुरु बन जाने से आत्म बोध हुआ नहीं माना जा सकता ऐसा भी समझता हूं । तीसरे नेत्र का संबंध निश्चय ही कुंडलिनी महाशक्ति से भी होना चाहिए । यम नियम, आहार शुद्धि, आचरण शुद्धि बिना तो अध्यात्मिक उत्थान कम ही हो पाता है । १ आहार २ बिहार ३ विचार ४ व्यवहार शुद्धि के साथ किया गया ध्यान ही असली फायदा पहुंचाने में सफल होगा । आप को बहुत बहुत धन्यवाद । इस नेत्र के बारे में अधिक से अधिक वैज्ञानिक और अध्यात्मिक जानकारी कराने की कृपा कीजिए । 🌹
@@DrPeeyushPrabhat पीयूष का अर्थ अमृत है । पीयूष ग्रंथि । अमृत का ग्रंथि । जिस में अमृत रस संचित है । अमृत । आजकल डोपामाइन, सिरेटोनिन, मेलाटोनिन आदि रसायन कहते हैं । प्रभु आप आनंद के निर्झर हैं !
Thank you so much sir. Your videos are always so informative and insightful. Sir, I started following your guided meditation and it did change my life. I thank the Universe for helping me establish a connection with you 🙏🙏🙏🙏🙏 Eagerly waiting for your video on how to activate pineal gland.keep growing and flourishing.
प्रिय पीयूष जी, आपकी प्रस्तुति सराहनीय रही किन्तु यह सब ग्रंथों पर आश्रित कथन थे। अच्छा होता यदि आप किसी सिद्ध अनुभवी गुरु की शरण मे रहकर अपनी तीसरी आंख को खोल पाते तो आप की प्रस्तुति में सत्य का दर्शन हो पाता किन्तु इस देश का दुर्भाग्य यही है कि यहाँ अर्द्ध सत्य को सत्य बना कर प्रस्तुत करने का दौर चल रहा है। ईश्वर आप को आध्यात्म के मार्ग पर आरूढ़ होने की पात्रता प्रदान करें। आप अभी तो घर गृहस्थी के बोझ को धोने में व्यस्त दिखाई देते हो। अतः आपसे अभी आध्यात्म मार्ग की पात्रता की अपेक्षा नही की जा सकती। भले पूर्व जन्म के संचित संस्कारों में इसकी गुणवत्ता दिखाई देती है किंतु वर्तमान में प्रकृति ने अपने मोह पाश में इस कदर कैद कर रखा है जिस में निकलने का अभी कोई मार्ग आपको दिखाई नही देता। पूर्व जन्म के संचित संस्कारों के बल पर आप अपनी आजीविका को सुनिश्चित करने में प्रयासरत हैं। बाकी पाश्चात्य जगत के जिन धनाढ्यों को अपने तीसरी आंख खुलने की बात कही है वह सरासर गलत है। यदि आप योग के शिक्षक होने का दम भरते हो तो आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि तीसरी आंख हमारा आज्ञा चक्र है जब तक किसी की कुंडलिनी सभी चक्रों को पार नही कर लेती तब तक आज्ञा चक्र के सक्रिय होने का तो सवाल ही पैदा नही होता। इस जगत में आध्यात्मिक विज्ञान से बड़ा कोई भी विज्ञान नही है। आजके बड़े से बड़े वैज्ञानिक इसके आस पास भी नही है व इनका इस जगत में प्रवेश भी नितांत असंभव है। इस जगत का आधार केवल मन और उस की वृतियां है। आज तक कोई भी बड़े से बड़ा वैज्ञानिक मन के तल को पार नही कर पाया तो आज्ञा चक्र की तो बात ही छोड़ दो। आप की गिनती अभी इस विज्ञान के नर्सरी के बच्चे से अधिक नही की जासकती। मेरी स्पष्ट बातों का बुरा न मानना क्योंकि आपको जो व्यक्ति यह सब रात्रि के इस समय लिख रहा है वह आपको गहरी नींद से जगाना चाहता है। ज़रा अपने भीतर झांक कर देख लेना मेरी एक एक बात अनुभव पर आधारित मिलेगी। ग्रंथों में कभी किसी को कुछ नही मिला। यह तो अनुभव हीन व्यक्तियों की कल्पना का संकलन मात्र है। असली ज्ञान जीव के अन्तःकरण में समाया हुआ है जो ईश कृपा व गुरु कृपा से ही आलोकित हो पाता है। अतः आप अपने बहुमूल्य मानव जीवन को व्यर्थ न जाने दे बस इतना अवश्य ध्यान रखे। धन्यवाद एवम नमन
Aapke maargdarshan ke liye mere paas shabd nhi hain. Haan main ek sadhak hu sadhu nhi parantu agat nere shabdon se kuch log v entertainment ko chhodkar spirituality se jud jaayen to ye bhut badi baat hogi is desh ke liye... इतने सारे अश्लीलता के और मोटिवेशन और एंटरटेनमेंट के चैनल हैं क्या आपने उनको कभी ज्ञान दिया। परंतु कोई लोगो को अचे मार्ग से जोड़ना चाहता है तो हमारे spiritual लोग ही पैर खीचते हैं। अगर आत्मज्ञान तक इंतेज़ार करके कोई बताएगा तो ये विद्या लुप्त हो जाएगी। मैं मानता हूं कि मैं साधक ही हु और अपने भाइयों को भी जगा रहा हूँ ताकि हैम साथ मे यात्रा कर सकें। एक थके यो दूसरा सहारा दे।
@@DrPeeyushPrabhat निःसंदेह आपका उद्देश्य जीव के प्रति परोपकार की भावना से जुड़ा है जो सराहनीय है किंतु ध्यान रहे मानव चोला बार बार मिले इसकी कोई गारंटी नही। अतः इस जन्म में आप जो भी साधना कर रहे हैं उसमें किसी अनुभवी सिद्ध गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य होगा वरना आप मार्ग से भटक जाएंगे। आपके संस्कारों पर दृष्टिपात करने के उपरांत ही यह सब आपकी सेवा में प्रेषित किया जा रहा है। आप जानते है वीडियो बनाने में भी समय जाता है फिर घर गृहस्थी के लिए भी समय निकालना पड़ता है इसके बाद शरीर को विश्राम भी चाहिए। एक साधक का जीवन इस लिए नही बना की वह साधना के लिए 24 घण्टे में से मात्र दो तीन घण्टे ही दे पाए। योग अभ्यासी को सर्व प्रथम यम नियम की साधना का कठोर अभ्यास करना चाहिए। दुर्भाग्य वश आज के यूटूबर योग गुरु सीधा ही क्रिया योग अथवा ध्यान की बाते करते दिखाई देते है जो योग दर्शन की मर्यादा के बिल्कुल प्रतिकूल है। शुक्र है आपको मेरी कुछ कुछ बात समझ मे तो आयी वरना इस जगत के तथाकथित गुरु तो मेरी एक बात पर ही अपना संयम खो देते है और हिंसा करने पर उतारू हो जाते है। यह सब बिना गुरु के मार्गदर्शन का नतीजा है। आपसे पुनः करबद्ध निवेदन है कि इस अनमोल मानव तन जिस का एक एक पल बेहद कीमती है किसी भी कीमत पर व्यर्थ न जाने देना। ईश्वर सदा आपके इस मार्ग में सहायक हो इसी प्रार्थना के साथ अपनी वाणी को यही विराम देता हूँ। परम् सौभाग्यशाली भवः। धन्यवाद एवम नमन
@@Anilsharma-rk2yf प्रिय अनिल जी, आप एक दिव्यात्मा है व इस मार्ग को समझने में प्रयासरत भी रहते है। यह तो परम् सत्य है कि ईश कृपा के बिना इस मार्ग पर आरूढ़ होना नितांत असम्भव है। ईश्वरीय संवाद के बिना इस मार्ग के रहस्य को समझ पाना नामुमकिम है। इसी लिए संत तुलसी दास जी ने कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। सत्संग से तुलसी दास जी का अभिप्राय सत्य अर्थात ईश्वर की ओर अग्रसर होने का था और इसके लिए राम कृपा अर्थात परमात्मा की अनुकंपा बरस जाय तभी यह सम्भव होगा। अब सवाल है ईश कृपा कैसे बरसे उसके लिए एक मात्र उपाय है ईश्वर की बनाई सृष्टि में उसके परम् तत्व की मौजूदगी का अहसास करते हुए जब जीव सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करेगा तो एक न एक दिन उस जीव पर भी परमात्मा की कृपा अवश्य बरसेगी औऱ वह इस भव बंधन से मुक्ति के मार्ग पर आरूढ़ होने का पात्र बन जायेगा। ऐसी स्थिति में ईश्वर ऐसे जीव का मार्गदर्शन करने के लिए किसी सिद्ध पुरुष को उस जीव को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु माध्यम भी बना देते है ताकि उसकी गंतव्य की यात्रा पूर्ण हो सके। धन्यवाद
Dr. Peeyush Prabhat sir, many thanks from bottom of my heart..your videos are very very much informative and initiating me to dive more deeper into the quest going on within....thanks again.. Take Care..Stay Healthy , Happy , Blessed and Safe...
Thanks from bottom of my heart for giving us a lot of knowledge & waiting for next video about third eye activation. Thanks a lot... Thank you.. Thank you...
Sir you are really doing great for the society. Our life has become so stressful today that we need some mentor who can show us the right direction. I am eagerly waiting for your next video of activating 3rd Eye...
आप बहुत अच्छी तरह से समझाते है हमे पसंद है ये विषय मै दीपशिखा सकसेना ग्वालियर से पहले थर्ड आई एकटिव थी अब नहीं है पति गुजर गए हैं मैं बहुत डिप्रेशन में हूँ ध्यान में मन नहीं लगता सहायता कीजिये पलीज
Great information. Sir aap bhi hamse bohat pyar karte ho esliye to hamare liye hamre behatri ke liye etanesare acche acche vidioes banate ho thanks for this dedication .love u a lots peeyush sir.aapke vedieos bar bar sunane ka man karta hai. Par waqt ke kami ke chalte it's not possible.thanks thanks for your careing loving.
Comments on benefits of 3rd Eye activation- This is very interesting explanation of 3rd eye explanation of meaning and on significance of 3rd eye activation. The teacher has taken the point well to audience. I have liked it and shall appreciate if further videos are brought forth.
You are simply amazing … the well researched information you share with all of us is extremely thought provoking and has all the trappings to be a life changing experience… please continue to share…… as we yearn to listen to the next.
Dear sir Everything explained very well. Thanks sir for preparing this Video on third eye. Most of the people have prepared many videos on third eye activation with short knowledge. You have explained it scientifically and proved how it works. I am very excited and waiting for your next video on How to activate third eye.This is always great to share our knowledge with needy peoples which you are doing. Please please please prepare this video on third eye activation in your busy schedule. Your Every video is with full of knowledge and clarity. Thank you once again sir. God bless you always.
I'm waiting for video third eye activation sir ki video say bohat kuch sekny ko milta hai Bohat bohat shukira darasal shukira tu ap k leyen bohat chota word hai
Sir, this video is very informative. Your hard work towards transformation of society is very much appreciated. I have seen and meditated with help of many of your videos and have been benefitted positively. You should go ahead with third eye activation video. One more request while going though deep meditation some or other adds keeps comming specially Money and abundance which disturbs 3 times in 20 minutes time.
Thank u sooo much Prabhat ji Aapke video hamesha hi new knowledge n motivation se bharpoor hote h... Third eye pr video jald hi post kijiye...we r waiting ...
Your light for humanity is all right. But according to my. Knowledge I desire to say that, you should come to the field and can join people for your goal. Mission is ok and goal is awaited for fire only.
Your knowledge is amazing sir,side hi video banake Hame information dete rahiye,Aapke video se accurate knowledge milti hai. Pinneal eye ko kaise activate kare es pr jaroor video provide kijiyega Thanks a lot.
I was sarching Peneal gland activation meditation I on youtube since last year, there are lots of videos, I wathed almost all of them, but none of them is made with proper study and research, only basic information is given... I am following you since I started meditation, I have wached all of your videos, I found every video informative and made with proper study. Please take your time to make video on Pelneal gland activation, Piyush sir, but when u will make that video, please make sure it will be most informative, true to its facts and will be most useful video on history of youtube... I wish that 1 video will give you 1 M subscriber in month. 🤞
Thanks sir for sharing million dollars information I have watched many videos on pineal gland last 3 years but you explained very well gave me clearity ,again thank you... regards Farooq Ansari...
सर प्लीज तिसरी आँख कैसे अँक्टीव्हेट करते हैं. आप बहोत अच्छा बोलते है आप बहोत अच्छी जानकारी देते है मैं ५४ साल की महीला हूं सर क्या मैं मेडीटेशन सें ये तिसरी आँख खोल सकती हूं? प्लीज जवाब दीजिए गा. मै स्पिरीच्युअल वल्ड में आगे जाना चाहती हूं. मै भक्ती मार्ग पर चलना चाहती हूं. मै ईश्वर से मिलना चाहती हूं मै वो अनुभव करना चाहती हूं मै युनिव्हर्स सें मदद ले सकती हूं?? प्लीज बताइगा मै अपने इष्ट देव सें मिलना चाहती हूं. ब्रम्हांड सें मदद कैसे लेते है? सर प्लीज अगली व्हिडिओ में आप मेरे इन सभी प्रश्नों का उत्तर दे दे. मै राह देखुंगी . धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
Yes . Sir.... Plz.. third eye 👁️ activation. Ki vidio bnao sir... .. hme bot jrurt h. Plz sir.... N sir .apki vidio muj bot Jada psnd ATI h... Ap Jo vidio dalte ho . M usko follow Krti b Hu or follow krna b chati hu .isliy . Sir. M. Muj Third eye active krna h