इस वीडियो में 4.32 पर जो of लगा है गलत है मैं इसे समझाने के लिए लिखा था लेकिन उसे मिटाना भूल गए। Infinitive (to+m.v1 form) के साथ कोई preposition नहीं लगता है। Sorry for mistake.
ऐसे ही वीडियो टेक्नोलॉजी के बारे में बेसिक नॉलेज के लिए जैसे इलेक्ट्रिसिटी, कंप्यूटर ,टीवी ,रेडियो रडार मोबाइल , इंटरनेट हवाई जहाज ट्रेन इजन , इलेक्ट्रिक वाहन परमाणु, तेल , बिजली मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए हिंदुस्तान में आध्यात्मिक साथ साथ टेक्नोलॉजी पर फोकस भविष्य के लिए
भेष साधु जैसा,ज्ञान महागुरू जैसा । देव भूमि के बहुत से साधुओं ने राजनीति में पदार्पण कर राजपद के माया-मोह में फंस गए । ईश्वर से मिलाने वाले स्वयं निराश हो गाए । आप अंदर से क्या हैं आप ही जानते हैं,फिर भी मुक्त कंठ से कहना चाहता हूं कि आप तमाम प्रकार के यज्ञों में श्रेष्ठ यज्ञ -ज्ञानयज्ञ करके अपनी साधना को सफल कल चुके हैं और गीता ज्ञान के अनुसार मैं भी आपको महा गुरू कह कर प्रणाम करता हूं । जितना अच्छे ढ़ंग से आप नि:शुल्क/अवैतनिक गुरु,अंग्रेजी/हिंदी व्याकरण समझाते हैं ,इतने अच्छे और सरल ढंग से,एक लाख मासिक वेतन लेने वाले विषयगत डिग्री धारी शिक्षक भी नहीं समझा पा रहे हैं ? आप हिंदी/ अंग्रेजी के ज्ञाता हैं इसमें संदेह नहीं । आपने यूं टृयूब् के माध्यम ज्ञान दान कर ज्ञान यज्ञ करके गुरु भेष /पद को गौरवान्वित किये हैंआपकी जय हो । प्रणाम । शत्-शत् नमन ।
Good morning Guruji 🙏🙏🙏🙏 Aapne ye sabit kar Diya hindustan ki culture ko aage badhate huwe bhi teaching ki ka sakti hai kisi bhi language ka,Love you from jharkhand,I Junior Engineer in Railway