बहन विनेश फोगाट को जन्मदिन दिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ । मेरी बहन शेरनी है पेरिस ओलम्पिक में सिद्ध करके दिखा । बहन जीतकर आई है गंदी राजनीति की भेंट चढ गई ❤️😘💪👛🎂🍨🧊🍫🍕🍟🍪🍬🥇
अमन सेहरावत ने पदक जीता तो भी उसका इतना भव्य स्वागत नहीं हुआ जितना विनेश फोगट का कोई पदक न जीतने पर भी हुआ। जब तक हमारे देश में नीरज चोपड़ा जैसी हस्तियों को प्रेरणास्त्रोत के तौर पर नहीं देखा जायेगा जिसने रजत पदक जीतने पर भी निराशा जाहिर की तब तक हम एक एक पदक के लिए तरसते रहेंगे और एक औसत दर्जे के राष्ट्र के रूप में ही देखे जायेंगे।