कि आप ने इस प्रकृति को बचाने व इसे न्याय दिलाने की पक्ष में अपनी बात रखी किमती समय निकाल कर आप इसे मीडिया पर लायें बिश्नोई समाज आपका आभार व्यक्त करता हैं
अगर पेड़ ओर जीव के प्रति प्रेम धर्म कि रक्षा हेतु अपनी जान ओर लोगो का विरोध झेलते हुए जी रहे ना नोकरीमे ना हथियार है ना कानून का साथ अगर हमें वन विभाग सौंप दें तो हम पेड़ जीव व हिंदू धर्म भी बचाने में प्राण की परवाह ने करते हुऐ रक्षा करेंगे
वन विभाग में भर्ती का कानून बदलना चाहिए। केवल शाकाहारी लोगों को ही भर्ती किया। मांसाहारी लोगों को वन विभाग में भर्ती नहीं किया जाए तभी यह रुकेगा नहीं तो अनावृत यह शिकार होता रहेगा और वन्य जीव मार्ट
बिश्नोई समाज को पूरी पूरी वन विभाग के अंदर भारतीयों के अंदर इसको आरक्षण दिया आरक्षण किया पूरी पूरी भर्ती करने पूरा परिवार को सौंप दिया जाए वैसे इतिहास गवार एवं प्रधानमंत्री जो बना था जब चौधरी भजन लाल जी पहले इसके बन में प्रधानमंत्री बने थे उसके बाद में भी पहले यह वन विभाग कृषि मंत्रालय के अधीन होता था उसके बाद में कृषि मंत्रालय से अलग हुआ उसमें भी बिश्नोईयों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके पहले बनने में प्रधानमंत्री चौधरी बने थे और अगर बिश्नोईयों को इसमें भर्ती कर दिया जाए तो