आप की विवेचना अत्यन्त स्पष्ट है और साहिब जी के परम् सूक्ष्म ज्ञान विज्ञान रहस्यों से अवगत कराने मैं बहुत सहायक भी है इस पर भी यदि आप साहिब जी की वाणी को लिखित रूप मैं वीडियो मैं दर्शा कर और लघु सारांश (व्याख्या) देकर वीडियो बनाये तो भविष्य मैं कितने लोगो को लाभ होगा इसका आप आकलन कर सकते है , हाँ आप को अधिक परिश्रम अवश्य पड़ेगा परन्तु इस सुन्दर पवित्र कार्य से साहिब जी की सच्ची सेवा होगी और इससे बड़ा पावन कार्य इस संसार कोई है भी नहीं … सत् साहिब कोटि धन्यवाद