बहुत ही सुन्दर ढंग से कथा को प्रस्तुत करते हैं श्री रामनिवास आर्य जी ईन्होने संस्कृति को बचाने मे अहम योगदान दिया है।ओर गायकी मे बहुत सुरीले गायक है प्रत्येक शब्द का शुद्ध उच्चारण करते हैं।ईनके द्वारा गाया गया चन्द्रदेव शुशीला का इतिहास पेश करै बार बार धन्यवाद ऋषि कैसेट कम्पनी।
जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ जय भोलेनाथ हर हर महादेव जय सोमनाथ
नमस्ते जी श्री रामनिवास जी आर्य की गायन शैली बहुत ही सुंदर ओजस्वी प्रभावी मिठास भरी प्यारी बार बार सुनने की इच्छा कराने वाली यानि आगे से आगे ज्यादा से ज्यादा मनमोहक होती जाने वाली यानि रामनिवास जी के गाए किस्से भजन उपदेश चमकते बार बार सुनने पर भी हर बार नये लगने वाले हैं कृपा श्री रामपाल जी आर्य आप ऋषि कैसेट के प्रस्तुत कर्ता है इसलिए श्री रामनिवास आर्य जी और तेजवीर आर्य जी के गाए किस्से भजन उपदेश सारे के सारे इन्टरनेट पर डालने का विशेष कष्ट करें क्योंकि इनमें वैदिक प्रचार समाज सुधार का प्रयास और मानव समाज को सू संस्कृति और हमारे वैदिक ऋषियों मुनियों महापुरुषों व सती विरांगनाओ की जानकारी कराना और गृहस्थ धर्म का विशेष ज्ञान कराना और सुकर्म करने की विशेष शिक्षा है धन्यवाद जी प्राथी मुवानिया पण्डित जी