Jai baba ki 🙏 Jai mere dev jotram ji Maharaj ki jai ho 🙏 Hm 40 saal se pooja kr rhe h baba ji ki or bhut ahsaan h baba k pug pug pe sath dete h baba ji 🙏 Hm to yhi cute h ki ghr ghr me baba ki jyot jale or sbke dukh dur ho 🙏🙏🙏
Baba ki kirpya se mere bhi ki job lagi or 💯 %meri bi lagegi hmne baba ke dam pr 12 year hoge gr mai full fada hai jis time mandir bi nahi banaya tha us time se baba ke Darbar mai jate hai
भाई इस दुनिया का कुछ नहीं हो सकता क्योंकि दुनिया बिना पुन किए उसका फल जरूर चाहती है और पाप करके भी उसका फल बिल्कुल नहीं चाहती । गीता में सबने पढ़ा है जैसे कर्म करोगे वैसा ही फल मिलेगा ये भगवान की कही बात है फिर दुःख आता है तो वो अपने बुरे कर्म का फल है और सुख अच्छे कर्म का । दोनों कर्म करने हमने ही है तो फिर अपने कर्म के प्रति सजग होना है न कि धक्के खाते घुमना । तो फिर जो थोड़ा बहुत सुख आता है उसका भी आनन्द नहीं मिल पाता । जागो दोस्तो और जाग कर औरों को भी जगाने का पुनः बटोरो ।