Тёмный

नालछा।कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,आरोपित गिरफ्तार 

SKP live news
Подписаться 118 тыс.
Просмотров 2,7 тыс.
50% 1

03.10.2024 रविंद्र सिसोदिया
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना नालाछा एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा 02 दिन पूर्व छोटा जामनिया रोड पर एचडीएफसी बैंक के कलेक्शन एंजेट के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए, 03 आरोपियो व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 50,000/- रुपये, 01 मोबाईल व अन्य दस्तावेज कुल मश्रुका कीमत 75,000/- रुपये को जप्त करने में सफलता हासिल की ।
दिनांक 01/10/2024 को फरियादी सावन पिता सूरजमल जाती बंजारा चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम पोखर बाद थाना भीकनगांव जिला खरगोन ने थाना नालछा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आईडीएफसी बैंक घाटाबिल्लोद में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता है। दिनांक 01.10.2024 को नालछा क्षेत्र के छोटा जामनिया, ग्राम बिल्लोद व आसपास गांव में कस्टमर से लोन की राशि लेते हुए मोटर सायकल से आ रहा था कि थाना नालछा के छोटा जामनिया आम रोड तिराहा पर दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादी की मोटर साइकल को सामने से आकर रोक ली एवं थप्पड़ मुक्के से मारपीट कर फरियादी के पास से कलेक्शन के कुल 58620/- नगद रुपये से भरा नीले रंग का बैग तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नालछा पर अपराध क्रमांक 257 / 24 धारा 309(4) BNSS का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया था ।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर माल-मश्रुका जप्ती की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एसडीओपी धामनोद सुश्री मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नालछा उप निरीक्षक राहुल चौहान के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी राहुल चौहान एवं सायबर टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र, ढाबा, होटलो के सीसीटीवी फुटेज चेक अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया । दिनांक 02/10/2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटा जामनिया में लूट करने वाले संदिग्ध लड़के सराय के पास में मंदिर पर बैठे हुए हैं मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नालछा एवं सायबर ब्रान्च धार की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर चारों संदेहियो को सराय घाट में स्थित मंदिर के पास से पकडा उनसे घटना के बारे मे पूछताछ करते चारो ने जामनिया आम रोड तिराहा पर कलेक्शन एंजेट से रुपयो से भरा बैग एवं एक मोबाईल फोन लुट करना बताया । जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियो की निशादेही पर से लुटे गए रुपयो मे से 50000(पचास) हजार रुपये नगद एवं फरियादी का विवो कम्पनी का एंड्राईड मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1 विजय पिता दिनेश चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम सोडलियापुरा थाना नालछा जिला धार ।
2 करण पिता सुखदेव निनामा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटा जामनिया थाना नालछा जिला धार ।
3 भारत उर्फ भूरा निवास पिता राजू चौहान जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम सोडलियापूरा थाना नालछा जिला धार
4 एक बाल अपचारी
जप्त मश्रुका का विवरण
घटना मे लुटी गई नगदी मे से 50000 (पचास हजार) रुपये एवं एक विवो कम्पनी का एड्राईट मोबाईल फोन किमती लगभग 25000 (पच्चीस हजार) रुपये एवं बेग मे रखे गए कलेक्शन संबंधी दस्तावेज कुल मश्रुका 75000(पच्चहत्तर हजार रुपये)

Опубликовано:

 

9 окт 2024

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии : 1   
Далее
🍎 Apple Pie Cinnamon Roll Donut #Shorts
00:21
Просмотров 3,7 млн