हमारे वेदों और पुराणों और उपनिषदों और रामायण और महाभारत को काल्पनिक बताकर हमें अपने इतिहास से दूर रखा गया है ताकि हम आर्य है वह कभी भी जान ना सके। लेकिन आज हम आप जैसे ज्ञान के उपासकों की वजह से हमारे पूर्वजों के सच के करीब पहुंच रहे हैं। सनातन धर्म की जय 🙏🙏। हर हर महादेव 🙏🙏
आपका योगदान अमूल्य है हमने भी NCERT में निराला की कई कविताएं पढ़ी पर आज ज्ञात हुआ कि वो इतने बड़े प्रभु के भगत थे अन्यथा उनके लेखक परिचय में तो उनको उर्दू और फारसी का जानकार बताया जाता रहा है 🤣🤣🙏🙏🚩🚩
Main English medium school se Padha Hua hun parantu pratyek Din Prathna Sabha Mein Nirala dwara Rachit Veena vadini Var De se hi Din Ki shuruaat hoti thi.
बाल झबरे, दृष्टि पैनी, फटी लुंगी नग्न तन किन्तु अन्तर्दीप्त था आकाश-सा उन्मुक्त मन उसे मरने दिया हमने, रह गया घुटकर पवन अब भले ही याद में करते रहें सौ-सौ हवन । ~ बाबा नागार्जुन ( महाप्राण निराला की मृत्यु पर )
इंडिक्स परिवार से एक निवेदन है कि राम की शक्ति पूजा को स्वर एवं वाणी देकर समाज को अनुग्रहित करने की कृपा करें , मैं अपनी बात बता रहा हूँ... बहुत कोशिश की लेकिन कभी पढ़ नही पाया . क्योंकि शब्दों का उच्चारण करने में कठिनाई होती है लेकिन यहां जब आपको पाठ करते सुना तो लगता है कि वाह यह तो आसान है ..... आप सक्षम है कृप्या थोड़ा थोड़ा कर के संम्पूर्ण पाठ को ही ......
You have a divine voice. I can't stop completing the full video everytime you post. The voice of the lady anchor is also unbelievably awesome. God bless the Indix Online team. Keep on enlightening the minds of people.🙏
I can instantly know meaning of what he is saying in sanskrit, even though I'm not confident about knowing sanskrit, it's awesome, heart touching it's because of his vibration of voice so accurately spoken words . God bless the anchor. 😇
इस्लाम- मैं अल्लाह के सिवा किसीको मानूँगा नहीं pujunga नहीं Christianity- मैं jesus के सिवाय किसीको मानूँगा नहीं pujunga नहीं जय भीम (नकली बौद्ध)- मैं अम्बेडकर के सिवाय किसीको मानूँगा नहीं pujunga नहीं हिंदू- मैं सबको मानूँगा
हिंदी के books की वो मांग अब नहीं होती, सब अंग्रेजी books पढ़ना चाहते हैं, सब अपनी अंग्रेजी को ही स्ट्रांग करना पसंद करते हैं। अंग्रेजी वालो के इज्ज्त ज्यादा होती है।
Shri Ram dwara Durga Mata ki Puja ka Praman Devi Bhagwat Mein Milta Hai parantu Sabse Jyada prachalit Katha krittibas Ramayan mein hi Milta Hai Jis Ke Aadhar par Nirala Ji Ne Ram ki Shakti Puja Kavita ki Rachna ki thi Kyunki Nirala ka Bachpan Bangal ke mahishadal mein hi Guzra tha.
इस बंगाली प्रांतीयता से बाहर निकलें। कृतिवास की रामायण से उन्होंने अवश्य प्रेरणा ली थी। परन्तु वह संपूर्ण भारतीय साहित्य के श्रेष्ठ को पचा गए थे। राम की शक्तिपूजा इसलिए उन्होंने नहीं लिखी कि वह बंगाल में रहे थे!! निराला की साहित्य साधना पढ़ें। जो उनकी सबसे प्रामाणिक जीवनगाथा है। रामविलास शर्मा द्वारा रचित। उनके प्रिय कवि तुलसीदास थे, कृतिवास नहीं।
सरस्वती कौन हैं ?? प्राणियों के मस्तिष्क में जो विद्या है, और जिस विद्या से जीवन निर्मल और सरस हो जाता है, वाणी की सिद्धि आ जाती है, तथा जीवन संगीतमय हो जाता है,वहीं विद्या सरस्वती है। गायत्री - सावित्री - ब्राह्मी आदि रूप माता सरस्वती के ही हैं। हंस :--- हंस सरलता विवेक का प्रतीक है हंस जल और दूध को अलग कर देता है। हंस एकान्त और शांतिप्रिय है। वीणा :-- वीणा जीवन के संगीतमय होने का प्रतीक है। श्वेत वस्त्र:-- मन की निर्मलता का प्रतीक है। सरस्वती सृष्टि रचना में परमेष्ठि ब्रह्मा जी की सहभागिनी है। सरस्वती की प्रेरणा से ही ब्रह्माजी सृष्टि की रचना करते हैं। सरस्वती ब्रह्मा जी की शक्ति है। बसंत पंचमी के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं और सभी पर मां सरस्वती कृपा बनाए रखे। 🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत के आकाश पर प्रभा से पूरित सांस्कृतिक सूर्य और उस संस्कृति की शीतल छाया दोनों अस्त हो रहे। उस पर तम यानी अंधकार की तुरही बज रही। हृदय के आसन पर शिरस्त्राण है। मुसलमानों का शासन है। संस्कृति की धारा में लहरें तो हैं पर कमल निश्चल पड़ा है।