इसकी ऊँचाई कितनी है ?? और क्या वो फ्लेक्जीबल है जैसे मरीज को सोफा , कार की सीट एवं बेड पर ट्रांसफर करने के लियये सुविधा जनक हो । इसपर ही बेड बनाकर सोने का उपादेयता भी प्रदत्त किया जाता तो और अधिक अच्छा होता । पहिये की ऊंचाई सीट से बडी होना भी मरीज को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में बाधक होगी । अतः सीट की ऊंचाई पहियों से ज्यादा होना चाहिए ।