Navin Pandey Lecturer (Govt Aided Inter College in Uttar Pradesh State) Education : Post Graduate Degree in Four subjects- Sanskrit, Education, English Literature & Political Science Astrology : PG Diploma in Astrology Family Background : Grand Father Late Pt. Devnath Pandey a renowned astrologer of Uttar Pradesh; Father also a govt teacher as well as an astrologer
✅Astrology : Kundli Consultancy, Kundli Milan ✅Vastu : Vastu Tips for Designing Home, Rooms, & Offices ✅Karm Kand : Grah Shanti, Bhumi Pujan, Grih Pravesh, Rudrabhishek etc. ✅Religion : True Path of Life ✅Education : English and Political Science Class ✅Service Rules : For Madhyamik Teachers working in Uttar Pradesh ✅Health : How to keep ourselves fit ✅Business & Property : Live a Successful Life
मुझसे बात करने के लिए सर्व प्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते ही आप मुझसे whatsapp के जरिये जुड़ेंगे
सर नमस्ते मैं माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत हूं। मैंने विभागीय अनुमति लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा दी । चयन भी हो गया ज्वॉइन भी कर लिया है।लेकिन यदि मैं वापिस अपने मूल पद पर ज्वॉइन करना चाहता हूं।तो क्या मैं उसी विद्यालय में पुनः ज्वॉइन कर सकता हूं। इसकी कार्यवाही क्या होगी। बताएं।मूल वेतन में कोई अंतर तो नहीं आएगा।
गुड मॉर्निंग सर यदि मैंने विद्यालय के वास्ते अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोई कार्य किया है तो क्या उस समय का हमें अर्जित अवकाश नहीं मिलना चाहिए। जबकि उसे समय के प्रधानाचार्य ने अर्जित अवकाश पंजिका पर अंकित भी किया गया है परंतु अब नए प्रधानाचार्य उस अर्जित अवकाश को हमें देने से इनकार कर रहे हैं। इस परिपेक्ष में यदि आपके पास कोई जानकारी है। तो कृपया देने का कष्ट करें।
Sir m abhi autonomous body m working huu or mera dusari jgh ho rkha h iski join krne se phle lekin uski joining ab aai h m abhi probation period m hu or mene resignation letter diya h or vo accept nhi kr rhe h to kya muje dusari vali job join kr leni chahiye kya bina relieving letter kyuki mene usme mention nhi kiya h ki m phle se kisi job m huuu
प्रबंधक शिक्षण के दौरान बिल्कुल प्रवेश कर सकता है, बोर्ड परीक्षा के समय भी प्रवेश कर सकता है । क्यूँ लोगों को गुमराह कर रहे हो । मान्यता में दर्शाये गए प्रबंधतंत्र के जिम्मेदारियों का निष्कर्ष उनकी शिक्षण की जवाबदेही के जरिए उन्हें शिक्षण के दौरान हस्तक्षेप का, timetable को स्वीकृति और शिक्षण को प्रभावी बनाने को अधिकृत करता है । प्रबंधतंत्र के अधिकारों का विधिक प्रतिनिधि प्रबंधक होता है और प्रबंधतंत्र बिना प्रबंधक के शून्य है ।
सर मैं माध्यमिक स्कूल में मथुरा में प्रवक्ता हूँ।मेरा गृह जनपद वाराणसी है।मैं जनरल केटेगरी से हूँ।वाराणसी में एक स्कूल में एक प्रवक्ता हैं,वो एससी केटेगरी से हैं।हम दोनों म्यूच्यूअल ट्रांसफर चाहते हैं।इससे संबंधित कुछ सवाल है। १-क्या इस समय नवंबर दिसंबर में ट्रांसफर हो सकता है? २-अगर हाँ तो प्रक्रिया क्या होगी? ३-अगर नहीं,तो कब तक प्रक्रिया हो सकती है?उससे पहले मैं मेरी तरफ़ से क्या क्या तैयारी कर सकती हूँ?
Sir mai noc k liye letter diya tha principal/maneger ko .ab magne par principal kh rhe ki original unke pass rhegi mujhe photocopy de rhe h .kya ye shi h sir many h
सर मेरा तो आपका 2 साल पहले हुआ था। इस टाइम मेरा वेतन रोक दिया गया था अभी तक । अभी तक उन्होंने कोई चालू नहीं किया। मैंने बार बार आवेदन देकर भी। मेरा वेतन चालू नहीं किया है। इसके लिए मेरे को क्या करना पड़ेगा। दिसंबर 2022। बैंड है